How to create a website free | फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये

How to create a website free ( फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये -2023 ) :-

हेलो दोस्तों नमस्कार अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है, वो भी बिलकुल फ्री बिना एक रुपया खर्च के आप महीने के 15 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है, ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें |

                     
How to create a website free | फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये

1. सबसे पहले आपको एक email id से गूगल पर लॉग इन कर लेना है|

2. आपको गूगल में blogger.com सर्च करना है|

3. अब आपके सामने एक नई विंडो शो होगी आपको create your Blog पर click करना होगा, 

How to create a website free
अब इसके बाद आपको आपको अपनी वेबसाइट का title देना होगा, 
How to create a website free ( फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ) website free
Title देने के आपको अपनी वेबसाइट का नाम देना होगा, जिससे रिलेटेड आप अपनी वेबसाइट बनायेंगे उसे थोडा रिलेटेड होना ठीक होता है | 
How to create a website free ( फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ) website free

 
अब लास्ट में आपको अपनी वेबसाइट का डिस्प्ले नाम देना होता है जो भी आप रखना चाहते है| 
How to create a website free ( फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ) website free
4. अब आपके सामने आपकी वेबसाइट बनके तैयार हो जाएगी | 

How to create a website free ( फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ) website free

5. जब आपकी वेबसाइट बनके तैयार हो जाती है, उसके बाद आपको अपनी blogger वेबसाइट पर pages बनाना होता है, | 

जिसमे आपको - home , About us , contact us , Disclaimer , privacy policy , Terms and condition , etc. यादि Pages बनाना होता है, आपको अपनी वेबसाइट को Adsense से approval लेने के लिए बहुत जरुरी होता है, बिना pages के वेबसाइट पर approval लेना बहुत ही मुसीकल होता है|

6. pages बनाने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर पोस्ट डालना होता है, जिससे रिलेटेड आपने अपनी वेबसाइट बनायी हो उस से रिलेटेड आपको पोस्ट अपलोड करते रहना है|

7. अपनी blogger वेबसाइट को एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छा सा डोमेन खरीदना होता है| domain आपका .com , .in , .co.in , .xyz , etc.. हो सकता है, हर डोमेन का प्राइस अलग-अलग होता है, आपको अपने हिसाब से डोमेन नाम लेना चाहिए, जो आपको पसंद हो, अगर आप डोमेन नहीं खरीदना चाहते है, तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है, आप बिना डोमेन के भी ग्रो कर सकते है|

8. अपने blogger वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करने के लिए आपको अपनी blogger website पर एक अच्छी सी template Theme लगा सकते है, जिसको आप अपने हिसाब से customized कर सकते है, गूगल में आपको बहुत सारी फ्री templates theme मिल जायेंगी, अगर आप एक paid theme खरीदना चाहते है, तो आप कुछ पैसे देकर आप अच्छी full features बाली theme खरीद सकते है | जिसमे आपको सारे features मिल जाते है|

9. जब आपकी blogger वेबसाइट पर 8 से 10 पोस्ट अपलोड हो जाती है, इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को google Search Consol में जोड़ना होता है|

10. google Search Consol एक ऐसा इंजन है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च में आना शुरु हो जाती है| जब आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च में आने लगती है इसके बाद आपको अपनी blogger वेबसाइट को Adsense से approval लेना होता है| approval मिल जाने के बाद आपकी वेबसाइट पर Ad आने शुरु हो जाते है, जो Ad आपकी वेबसाइट पर शो होते है उन Ad के आपको पैसे मिलते है, जब आपके Adsense account में 100 डालर कम्पलीट हो जाते है, उसके बाद उन पैसे को आप अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है, | 

  • Conclusion
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने जाना की हम फ्री में एक वेबसाइट कैसे बना सकते हैं, अगर आपको हमारी जानकरी अच्छी लगी हो तो cament करके जरुर बातये और इस जानकरी से रिलेटेड किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो cament करके बता सकते हैं, |

Thanks for visiting

Read more 

How to earn money online

How to create youtube channel

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!