What is Polytechnic course | पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है, | पूरी जानकारी ?

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है, कौन-कौन कर सकता है, पूरी जानकारी? :-

                                             जब एक बच्चा स्कूल में पढ़ाई करता है, तो हमेशा उस के मन में ये सवाल आता है, कि आगे चलके क्या करना जिससे की जिंदगी बहेतर हो, और एक succesful इंसान बन सके, और एक अच्छी नोकरी कर सकें जिससे की अच्छा खाशा पैसा कमा सकू, और लाइफ अच्छे से जी सकें, और फैमिली की सारी ख़ुशी पूरी कर सकें, लेकिन आपने कभी न कभी किसी के मुंह से पॉलिटेक्निक का नाम तो जरुर सुना होगा, तभी तो अपने इस पोस्ट पर क्लिक किया है, तो आज में आपको इस लेख में बताने बाला हूँ, कि पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है, और इस कोर्स को कैसे कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या करना होता है, और कितनी पढाई की जरूरत होती है, इस कोर्स को करने के बाद कौन सी नोकरी लग सकती है, | तो चलिये विस्तार से जानते है, इस कोर्स के बारे में, |  
(toc)
What is Polytechnic course | पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है, | पूरी जानकारी ?


पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है? 

पॉलिटेक्निक कोर्स एक इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसकी अवधि तीन वर्ष होती है, इस कोर्स को करने के लिए मेट्रिक यानी हाई स्कूल पास होना चाहिए, आप चाहये तो इस कोर्स को क्लास 12th के बाद भी कर सकते हैं, | पॉलिटेक्निक कोर्स में टेक्निकल से रिलेटेड पढाई होती है, जिस भी फील्ड में आपका इंटरेस्ट हो उस हिसाब से आप ब्रांच का चयन कर सकते हैं, ताकि उस फील्ड में आगे जाके अपना करियर बना सकें, और एक अच्छी सी नोकरी कर सकें,| इस कोर्स को करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर कहलाने लगेंगे, | इस कोर्स को करने के बाद आगे अगर आप कोई दूसरा कोर्स या डिग्री के लिए एडमिशन लेंगे, तो उसमे आप को एक साल की छूट मिल जाती है, यानी अगर  आप Btech करते है, पॉलिटेक्निक के बाद तो आपको सेकंड इयर में एडमिशन मिल जायेगा |

पॉलिटेक्निक में कौन कौन सा विषय होता है? 

  1. आर्किटेक्चर Assistanship
  2. इलेक्ट्रिकल Engineering 
  3. इलेक्ट्रिकल & Communication Engineering 
  4. इलेक्ट्रिकल Engineering ( Digital Electronics ) 
  5. मैकेनिकल Engineering 
  6. कंप्यूटर Science 
  7. इनफार्मेशन Technology 
  8. सिविल Engineering 
  9. सिविल Engineering ( Construction Technology ) 
  10. केमिकल Engineering 
  11. मैकेनिकल Engineering  ( Maintenance Engineering ) 
  12. मैकेनिकल laboratory Technology 
  13. ऑटोमोबाइल Engineering 
  14. इंस्ट्रूमेंटेशन & Control 
  15. टेक्सटाइल Engineering 
और भी कई ब्रांच हैं, पॉलिटेक्निक में, मैंने आपको जो ज्यादा main है, वो बताने की कोशिश की है, | 

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है? 

पॉलिटेक्निक में तो वैसे सभी ब्रांच एक सामान होती है, वो आपके उपर निर्भर करता है, कि आपका किस फील्ड में ज्यादा इंटरेस्ट है, उस हिसाब से आप चयन कर सकते है, वैसे तो वर्तमान के समय जो टॉप में ब्रांच चल रही हैं, वो इस प्रकार हैं, 
  1. मैकेनिकल Engineering 
  2. सिविल Engineering 
  3. इलेक्ट्रिकल Engineering 
  4. कंप्यूटर Science 
  5. इनफार्मेशन Technology 

पॉलिटेक्निक करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? 

पॉलिटेक्निक करने के लिए आपको हाई स्कूल या इंटर क्लास पास करना होता है, इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 40% तो नंबर होने ही चाहिए, इस कोर्स को करने के लिए आपको cet ( comman entrance test ) पेपर देना होता है, ये पेपर jeecup करवाती है, पेपर हो जाने के बाद आपको काउंसलिंग कर बानी होती है, और आपके नंबर के आधार पर आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाता है, अगर आप प्राइवेट पॉलिटेक्निक करते हैं, तो आपको कोई भी पेपर नहीं देना होता है, आप सीधे एडमिशन ले सकते हैं, | 

पॉलिटेक्निक के बाद क्या कर सकते हैं ? 

पॉलिटेक्निक के बाद आप एक जूनियर इंजीनियर बन जाते है, इसके बाद आप एक अच्छी खाशी नोकरी कर सकते है, अगर आप आगे की पढाई करना चाहते हो तो वो भी कर सकते है, अगर इंजीनियरिंग में डिग्री करना चाहते हैं, तो btech के सेकंड इयर में एडमिशन ले सकते हैं, और अपनी डिग्री कम्पलीट कर सकते हैं, | 

पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस कितनी होती है ? 

पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस, अगर आप का एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज में होता है, तो आपकी फीस 11 हजार से लेके 12 के बीच होती है, और एडिड कॉलेज की फीस 20 से 22 हजार होती है, और प्राइवेट कॉलेज की फीस कॉलेज के उपर निर्भर करती है, लेकिन जो प्राइवेट कॉलेज की फीस होती वो लगभग 35 से 50 हजार के बीच होती है,| इस कोर्स में आपको स्कालरशिप भी मिलती है, जैसी आप कॉलेज की फीस देंगे उतनी ही स्कालरशिप मिल जाती है, या उस से थोडा कम मिल जाती है, अगर आप स्कालरशिप का फॉर्म भरते हैं तो | 

पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है ? 

पॉलिटेक्निक के बाद आपको जूनियर इंजीनियर के पद की नोकरी मिल जाती है, पॉलिटेक्निक कोर्स तीन साल पूरा होने के बाद आपके कॉलेज में बड़ी-बड़ी कंपनिया आती है, और इंटरव्यू लेके आपका प्लेसमेंट हो जाता है, इसके बाद आपको कंपनी में जॉब लग जाती है,| पॉलिटेक्निक करने के बाद सैलरी कितनी होती है? पॉलिटेक्निक की सैलरी कंपनी के हिसाब से होती है, अगर कोई कंपनी ज्यादा अच्छी होती है, जैसे मारुती, टेक कंपनी आती हैं, तो इन कंपनी की सैलरी अच्छी खाशी होती है, पॉलिटेक्निक के बाद आपकी सैलरी जो शुरु में मिलती है, वो 20 हजार से 25 हजार के बीच होती है, जैसे-जैसे आपका एक्स्पेरिंस बढ़ता जाता है, वैसे आपकी सैलरी भी बढती जाती है, | 

conclusion 
तो आज इस लेख में हमने जाना की पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है, और कौन-कौन इस कोर्स को कर सकता है, कितना खर्चा होता है इस कोर्स को करने के लिए क्या करना होता है, और इस कोर्स को करने के बाद कैसे नोकरी मिलती है,| तो आशा करते हैं, की हमारे दोआरा दि गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो cament करके जरुर बताये, || 

इसे भी पढिये

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!