What is Technology | टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या है ?

 What is Technology -

टेक्नोलॉजी का नाम सुनते ही हमारे मन में कंप्यूटर स्मार्टफोन लैपटॉप आदि नाम आते है, लेकिन हकीकत में टेक्नोलॉजी आज के ज़माने इतनी ज्यादा है, कि हम सोच नहीं सकते, टेक्नोलॉजी का उपयोग हम डेली के कामो को आसान बनाने  के लिए करते है, आज के समय में टेक्नोलॉजी के बिना एक दिन भी नहीं रहे सकते, क्योंकी मोबाइल, स्मार्टफोन, टीवी लैपटॉप कंप्यूटर आदि हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके है, टेक्नोलॉजी की बजह से हम और आप एक महीने के काम को पन्द्रह दिन में ख़तम कर सकते है, और पन्द्रह दिन के काम को पांच दिन में, और पांच दिन के काम को दो दिन में, और दो दिन के काम को एक दिन में, फिर एक दिन के काम एक घंटे में कर सकते है, अब आप सोच सकते है क्या? है टेक्नोलॉजी, | 

(toc)

What is Technology | टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या है ?

टेक्नोलॉजी एक अच्छी चीज क्यों है ?

टेक्नोलॉजी की बजह से आज हर मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से हो जाता है, और साथ ही टेक्नोलॉजी हमारे काम करने के तरीके को बदल रही है, और पहले से ज्यादा आसान बना रही है, टेक्नोलॉजी का उपयोग हम बहुत समय पहले से करते आ रहे है, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ती गयी और नई-नई टेक्नोलॉजी बढ़ती गयी | 

Read moreWhat is Ssd ?

जैसे आदिमानव ने शिकार करने के लिए और अपनी सुरक्षा करने के लिए पत्थर के औजार बनाये थे, वो भी उस समय की टेक्नोलॉजी थी,| और लिखने के लिए पेन का अबिष्कार हुआ, बारिश के पानी से बचने के लिए छत्ता का अबिष्कार हुआ, तो ये सभी टेक्नोलॉजी में आता है,

Read more - What is Computer

टेक्नोलॉजी के फायदे क्या है?

टेक्नोलॉजी की बजह लोगो को लोगो को यतायात में बहुत सुबिधा मिली है, पहले मानव किसी एक जगह से किसी दूसरे स्थान में जाने के लिए बैलगाड़ी या पैदल जाते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी ने इसे आसान बना दिया, और अब किसी एक जगह से किसी दूसरी जगह जाने के लिए कार, मोटरसाइकिल, बस, हेलीकॉप्टर, आदि का सहरा ले सकते है, जिससे हमारा काफी समय बच जाता है, 

Read more - What is Motherboard

टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

आज के आधुनिक टेक्नोलॉजी इंटरनेट है, जिसकी सहायता से दुनिया की किसी भी जगह की जानकारी सकते है, और किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते है, 

टेक्नोलॉजी का साइड इफेक्ट क्या है?

टेक्नोलॉजी का जितना ज्यादा हमारे जीवन फायदा हुआ है, टेक्नोलॉजी से उतना ही बड़ा नुकशान हुआ है, टेक्नोलॉजी की सहायता से मानव बहुत आलसी हो गया है, | 

Read more - What is Memory

  • Conclusion
तो दोस्तों आज की इस लेख में हमने टेक्नोलॉजी के बारे में जाना ही की टेक्नोलॉजी क्या है,  और टेक्नोलॉजी से क्या फायदा है, साधरण तरीके से जाना , अगर आपको हमारी जानकरी अच्छी लगी हो, तो please cament करके बातये, और किसी भी प्रकार को कोई प्रश्न हो तो cament करके जरुर बताये | 

Read more - 

How to create a website free

कंप्यूटर या लैपटॉप को फ़ास्ट करने का आसान तरीका ?

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!