What is Ram ( रेम क्या होती है पूरी जानकारी )

 What is ram full information in hindi :- 

                                                                                                                                      तो आज हम जानेगे रेम(RAM) के बारे ये रेम क्या है, तो शब्द ज्यादा तर लोग परिचित है, क्योंकी जब आप नया स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने जाते है, तो आपके मन में यही सबाल होता है की आपको कितनी रेम(RAM) बाला मोबाइल या लैपटॉप लेना चाहिए, जिससे की आगे चलके आपको किसी दिक्कत का समाना करना न पड़े, रेम(RAM) की बात की जाये तो आपका मोबाइल हो या लैपटॉप सभी डिवाइस में होना रेम(RAM)बहुत जरुरी है, क्योंकी इसके कारण ही कोई डिवाइस बेहतर काम करती है, अगर आप भी नहीं जानते है, तो हम बातने बाले है रेम क्या होती है, और आपके मोबाइल या लैपटॉप में कितनी रेम(RAM) होना चाहिए | 
What is Ram ( रेम क्या होती है पूरी जानकारी )

  • कंप्यूटर में रेम क्या है ? 
सबसे पहले बातते है, आपको रेम(RAM) की फुल फॉर्म ( Random access memorry ) इसकी फुल फॉर्म से ज्यादा कुछ खास पता नहीं लगता है, तो चलिये आपको एक साधारण तरीके से बताने की कोशिस करते है, मान लीजिये आप आप अपने ऑफिस में काम कर रहे है, और काम करने के लिए एक फाइल चिहिये होगी और आप दूसरे कमरे से फाइल ले आयगे और अपनी टेबल पर रख के अपना काम करने लगेंगे, लेकिन एक समय ऐसा आयेगा की आपको एक साथ बहुत सारे काम करने होगे और आपको बहुत सारी फाइलो की जरूरत पड़ेगी, और बहुत सारी फाइलो को रखने के लिए आपको बड़ी टेबल की जरूरत भी पड़ेगी, जब आपको जिस फाइल का काम करना होगा उस फाइल को उठा कर आप अपना काम करने लगेंगे और काम ख़तम हो जाने पर उसी कमरे में फाइल बापस रख देंगे, तो जो रेम(RAM) मोबाइल में होती है बो कुछ इसी तरीके से काम करती है, जो फाइल बाला दूसरा कमरा है उसे आप internal memory मान सकते है, जिसमे आपकी सारी फाइल और एप्लीकेशन हैं, और जो टेबल बो आपकी रेम(RAM) होगी जिस पर आप काम करते है, तो यहाँ इसका काम आपके आदेश के अनुसार किसी ऐप को लाकर के उसे run करना है, किसी ऐप को ओपन करने के लिए कुछ सेकंड का टाइम लगता है, और ये इसलिए होता है क्यों की रेम(RAM) की स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की 1GB रेम(RAM) बनाने में जितना पैसा लगता है उतना ही 16GB रेम(RAM)  बनाने में पैसा लगता है, CPU को जो फाइल चाहिये होती है रेम(RAM) उसे भेजने का काम करती है, जब आप किसी गेम को इनस्टॉल करते है तो वो रेम(RAM) में इनस्टॉल नहीं होती है, बल्कि वो फ़ोन की इंटरनल मेमोरी में इनस्टॉल होती है, और जब आप उस गेम पर क्लिक करते है, वो गेम चलाने के लिए रेम(RAM) की जरुरत होती है, जैसे आप अभी ये हमारी पोस्ट पढ़ रहे है इसमे रेम(RAM) की जरूरत पड़ी है, बिना रेम(RAM) के बिना कोई फ़ोन या कंप्यूटर नहीं चल सकता है, जिस प्रकार हम बिना भोजन के कोई भी कार्य नहीं कर सकते उसी प्रकार मोबाइल या कंप्यूटर बिना रेम(RAM) काम नहीं कर सकते,
जब आप अपने मोबाइल में कोई बड़ी एप्लीकेशन या कोई हैवी गेम चलते है, तो आपका फ़ोन या कंप्यूटर हेंग होने लगता है, इसी लिए कहा जाता है ज्यादा रेम मल्टीटास्किंग के लिए उपयोगी होती है, और आजकल तो वैसे भी सुपर मल्टीटास्किंग है, whattsapp, chatting भी देखना और फेसबुक twitter , youtube, calculation,  आदि और गाने भी सुनना है, मतलब कोई लिमिट नहीं है, तो चलिये ये तो रही मल्टीटास्किंग की बात है , तो अब बात करेंगे की रेम(RAM) का होना कितना जरुरी है आपके फ़ोन या कंप्यूटर में कितनी रेम(RAM) होनी चाहिए, आज के टाइम में कम से कम 2GB रेम(RAM) तो होनी ही चाहिए, |
क्योंकी आज के टाइम में एप्लीकेशन का साइज़ धीरे-धीरे बड रहा है, जैसे की बात करे तो जब youtube ओपन होता है तो उसमे 200-300 MB रेम(RAM) खर्च हो जाती है और साथ में इनेरनेट डेटा भी ख़तम होता है, और youtube ही नहीं हर एप्लीकेशन के साइज़ बढते ही जा रहे है, और अभी तो 2GB में काम चल जाता है, लेकिन आगे आने बाले समय में 2GB से कुछ नहीं होने बाला है, तो आपको आगे का ध्यान रखते हुए जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा रेम(RAM) बाला फ़ोन या कंप्यूटर ले, क्योंकी रेम को आप बाद में नहीं बड़ा सकते, लेकिन कंप्यूटर में बड़ा सकते है,  

  • RAM संबंधित प्रश्न , उत्तर:-

1. RAM किसे कहते हैं ?
Ans.- फोन में कार्य करने की क्षमता की मेमोरी को रेम कहते है,
2 . RAM किस तरह की मेमोरी है ?
Ans.- RAM एक तरह का Volatile Memory है।
3. RAM का Full Form क्या है ?
Ans.- RAM का पूरा नाम (RAM Full Form in Hindi) Random Access Memory (रैंडम ऐक्सेस मेमोरी) होता है।
4. RAM कितने प्रकार की होती है ?
Ans.- RAM मुख्य रुप से दो प्रकार की होती है, SRAM, DRAM |
5. कंप्यूटर या फ़ोन की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
Ans.- कंप्यूटर या फ़ोन की मुख्य मेमोरी रेम है।
  • Conclusion – RAM in Hindi :-
तो आपको अब पता लगा गया होगा की रेम क्या होती है, और ये कैसे काम करती और रेम का होना कितना जरुरी है हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में, तो आपको हमारी आज की जानकारी कैसी लगी कमेन्ट में जरुर बताना और आपका नाम और आप कहा से हो नीचे कमेन्ट में जरुर लिखना और फेसबुक पर शेयर जरुर करे (Thanks for visiting) 

इसे भी पढ़े  = 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!