Difference between Email And Gmail || Gmail और Email में अन्तर || पूरी जानकरी

Difference between Email And Gmail || Email और Gmail में अन्तर || पूरी जानकरी ? :-

                                                                                                                      दोस्तों आप ने जीमेल (Gmail) और ई-मेल (Email) के बारे में तो जरुर सुना होगा, क्योंकी आज के टाइम डिजिटल ही ज्यादातर काम होते है, और डिजिटल काम की बजह से कोई सा भी कार्य हम बहुत जल्दी कर सकते है, वो भी घर बैठे आसानी से अगर बात करें, पहले समय के बारे में जब टेक्नोलॉजी नाम की कोई चीज नहीं थी, तब लोग कबूतर की सहायता से लोग अपने मन के बात शेयर करने के लिए चीठी लिखते थे, और कबूतर की मदद से वो चीठी उस व्यक्ति के पास पंहुचा दी जाती थी,| लेकिन आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है, और अगर हमे किसी भी को कोई मेसेज या बात करनी हो तो मोबाइल के जरिये से कर लेते हैं, और ऐसे में जो सबसे ज्यादा प्रयोग बिज़नस के लिए करते हैं, वो है, जीमेल (Gmail) और ई-मेल (Email) क्योंकी Gmail और email का प्रयोग करने से किसी भी व्यक्ति को जीमेल Gmail id से मेसेज कर सकते हैं, और बात कर सकते हैं, gmail id और email id काफी ज्यादा सेफ मानी जाती हैं,| तो दोस्तों नमस्कार आज हम इस पोस्ट में जीमेल (Gmail) और (Email) के बारे में बताने बाले और साथ ही जीमेल (Gmail) और ई-मेल (Email) के अन्तर के बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे, तोचलिये विस्तार से जानते है, || 

(toc)

Difference between Email And Gmail || Gmail और Email में अन्तर || पूरी जानकरी

Email और Gmail में क्या अंतर होता है ?

Email क्या है ?

ई-मेल (Email) का पूरा नाम (full form) इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है। यदि हम किसी मैसेज या लेटर को इंटरनेट के माध्यम से भेजते अथवा प्राप्त करते हैं तो उसे ई-मेल कहते हैं। ई-मेल (Email) एक इंटरनेट सर्विस है। ई-मेल (Email) भेजने के लिए हमें ई-मेल (Email) एड्रेस की आवश्यकता होती है। इंटरनेट के माध्यम से मैसेज अथवा लेटर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की प्रक्रिया (Process) को ई-मेल कहते हैं।

Gmail क्या है ?

जीमेल (Gmail) का पूरा नाम (full form) गूगल मेल (Google Mail) होता है। जीमेल (Gmail) एक इंटरनेट सर्विस है, जिसे Google के द्वारा बनाया गया है। Gmail एक ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जो हमें ई-मेल भेजने की सुविधा प्रदान करती है। जबकि जीमेल (Gmail) एक ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जो free में ई-मेल एड्रेस प्रोवाइड करती है। जी-मेल, ई-मेल भेजने का एक Platform है, जो Google के द्वारा बनाया (Provide) किया गया है।

Read more - Gmail ID कैसे बनाये ?

  • Gmail और Email  से रिलेटेड प्रश्न और उत्तर ?

  • प्रश्न 1- जीमेल (Gmail) किस तरह का अकाउंट है ? 
  • उत्तर 1- जीमेल (Gmail) Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक निःशुल्क ईमेल सेवा है, जिसमे कोई पैसा नहीं लगता है,| 
  • प्रश्न 2- जीमेल (Gmail) से क्या फायदा है? 
  • उत्तर 2 - (Gmail) से आप किसी भी वेबसाइट पर लॉग इन करते हैं, या किसी के youtube channel को सब्सक्राइब करते हैं, तो उसका मेसेज आपके gmail पर आता है, और इस चीज का लाभ ले सकते हैं,|
  • प्रश्न 3- ईमेल (Email)  की फुल फॉर्म क्या होती है ?
  • उत्तर 3 - ईमेल (Email) की फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल हैं,|
  • प्रश्न 4- जीमेल (Gmail) की फुल फॉर्म क्या होती है ?
  • उत्तर 4 -  जीमेल (Gmail) की फुल फॉर्म गूगल मेल होता है,|
  • प्रश्न 5- ईमेल (Email) और जीमेल में क्या अंतर होता है?
  • उत्तर 5 -  जीमेल (Gmail) हमारे मैसेज को भेजने का कार्य करता है, और ईमेल हमारा पता (address) होता है।
  • Conclusion
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना ईमेल email और जीमेल (Gmail) के बारे में और ईमेल (Email) और जीमेल (Gmail) में क्या-क्या अंतर होता है, तो आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकरी कैसी लगी cament करके जरुर बताये और किसी अन्य प्रकार का कोई प्रश्न हो तो cament करके बता सकते हैं, | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करना || 
Read more -

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!