What is operating systeam || ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? प्रकार, टाइप, उपयोग, परिभाषा ||

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसकी विशेषताएं ?
दोस्तों ऑपरेटिंग सिस्टम(os) के बारे में तो सब जानते हैं, क्योंकी इसका इस्तेमाल हम मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये रोज करते हैं, मोबाइल और इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है, बिना मोबाइल और इंटरनेट के बिना हम आज के समय में कुछ नहीं कर सकते, ठीक इसी तरह ऑपरेटिंग सिस्टम(os) के बिना कंप्यूटर और मोबाइल कुछ नहीं कर सकते है,ना ही वो चल सकते है, और ना ही यूज़ कर सकते है, | अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों ? भाई, तो आज के इस लेख में हम आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताने बाले हैं, की ऑपरेटिंग सिस्टम(os) क्या होता है,? और ऑपरेटिंग सिस्टम(os) का क्या काम होता है, और ऑपरेटिंग सिस्टम(os) कितने प्रकार के होते है, इन सारे प्रश्न के जबाब इस पोस्ट में, मै बताने बाला हूँ | तो चलिये विस्तार से जानते हैं, ||
What is operating systeam || ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? प्रकार, टाइप, उपयोग, परिभाषा  ||

 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) क्या होता है ?

वर्तमान समय में कंप्यूटर के क्षेत्र में ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर को नहीं चलाया जा सकता। अर्थात ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना कंप्यूटर चालू नहीं होगा । जिस तरह मनुष्य को जीवित रहने के लिए प्राण की आवश्यकता होती है यदि प्राण नहीं है तो शरीर किसी काम का नहीं है।ठीक उसी तरह कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है, बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर किसी काम का नहीं है। ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और हार्डवेयर के बीच एक कड़ी का कार्य करता है। जब नया कंप्यूटर लेते हैं, तो कंप्यूटर के सभी पार्ट आपस में जोड़कर कंप्यूटर ऑन करते हैं, तो कंप्यूटर में लाइट आती है, लेकिन स्क्रीन में कुछ डिस्प्ले नहीं होता । तब कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करना पड़ता है। ऑपरेटिंग सिस्टम को सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव लगाकर कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हो जाने के बाद कंप्यूटर चालू होता है और उसमें कार्य किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े - Home Technology What is Memory || मेमोरी क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या काम करता है ?
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का सबसे जरुरी प्रोग्राम होता है, जो की सभी साधारण और महत्यपूर्ण कार्य करता है जैसे कीबोर्ड दोआरा इनपुट किये जाने बाले keys को समझना और उस आउटपुट को स्क्रीन पर दिखाना hard disk पर फाइल को मैनेजमेंट करना, और कंप्यूटर के सभी पार्ट से कम्यूनिकेट यानी बात चीत करना ये सारी बाते ऑपरेटिंग सिस्टम से शामिल हैं, | इसके आलावा ऑपरेटिंग सिस्टम कई और प्रकार के भी कार्य करते हैं, जैसे -

  1.  Memory Management( मेमोरी मैनेजमेंट ) :- प्राइमरी मेमोरी या main मेमोरी के मैनेजमेंट को ही मेमोरी मैनेजमेंट कहा जाता है, ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमरी मेमोरी के हर एक कार्य को ट्रैक करता है, यानी इसका कौन सा भाग उपयोग में है, और कौन सा भाग उपयोग में नहीं है, मेमोरी कितनी इस्तेमाल हो रही है, और मेमोरी मागने पर उपलब्द भी कर बता है, मल्टीप्रोसेसिंग के समय ऑपरेटिंग सिस्टम(os) तय करता है, की किस प्रक्रिया को कब और कितनी मेमोरी मिलेगी, और जब कोई प्रोग्राम का कार्य ख़तम हो जाता है, तो उस प्रोग्राम में यूज़ हुई मेमोरी को बापस ले लेता है, |
  2. Processor Management ( प्रोसेसर मैनेजमेंट ) :- मल्टीप्रोग्रामिंग वातावरण में ऑपरेटिंग सिस्टम(os) तय करता है की किस प्रक्रिया को प्रोसेसर का उपयोग करने के लिए कब और कितने समय के लिए देना है, इसे process scheduling कहा जाता है ऑपरेटिंग सिस्टम(os) प्रोसेसर और प्रोसेस की स्थाती पर नजर रखता है, और प्रोसेसर के कार्य ख़तम हो जाने पर उसे फ्री कर देता है, इसे प्रोसेसर मैनेजमेंट कहते हैं, |
  3. Device Management ( डिवाइस मैनेजमेंट  ) :- कंप्यूटर में किसी भी डिवाइस को कनेक्ट या चलाने के लिए ड्राईवर की अवश्यकता होती है, जैसे Sound का Driver, Bluetooth का Driver, Graphics का Driver, और  WiFi का Driver लेकिन इन सभी को चलाने को ऑपरेटिंग सिस्टम(os) चलाता है, इसे ही डिवाइस मैनेजमेंट कहते हैं, |
  4. File Management ( फाइल मैनेजमेंट ) :- कंप्यूटर में एक फाइल के बहुत सारे निर्देशिका(directory) फाइल को रखता है, और किसी भी प्रकार की फाइल की जब हमें जरूरत होती है, तब उसको हम सर्च करके पता लगा लेते है, ऑपरेटिंग सिस्टम(os) इन फाइल के स्थान, यूजर स्टेटस् आदि पर नजर रखता है, ये हर सूचना को ट्रैक करता है, इसके साथ फाइल का लोकेशन क्या है, और फाइल कब बनायीं गयी थी, फाइल कितने साइज़ की है, और किस यूजर ने फाइल बनायीं थी ये सारी जानकरी ऑपरेटिंग सिस्टम(os) रिकॉर्ड करता है, |
  5. Security ( सिक्यूरिटी ) :- ऑपरेटिंग सिस्टम(os) हमारे सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए यूजर को लॉक का आप्शन देता है, ताकि उसका कंप्यूटर उसकी बिना इजाजत के कोई दूसरा व्यक्ति उसका कंप्यूटर ना चला सके, और डेटा सेफ रहे ||

ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण क्या हैं ?

वर्तमान समय में कई प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में उपलब्ध हैं | लेकिन मुख्य रूप से तीन प्रकार के ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग होते हैं, | 

  1. Ms Dos, 
  2. Windows, 
  3. Linux etc.

1. Ms-Dos ऑपरेटिंग सिस्टम :-

इसका पूरा नाम "माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम" है। सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम एमएस डॉस बना था | यह (CUI) कैरक्टर यूजर इंटरफ़ेस था इसमें कैरेक्टर टाइप कर सकते थे। इसमें पूरी स्क्रीन ब्लैक और कैरेक्टर वाइट दिखाई देते थे इन का कलर चेंज किया जा सकता था। इसमें माउस का यूज़ नहीं होता था कमांड को याद रखना पड़ता था कीबोर्ड से कमांड टाइप करके इंटर की prass करते थे तो वह कमांड रन हो जाता थी ।

2. Windows ( विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम )

यह मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है, और (GUI) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की सुविधा प्रदान करता है । इस में वीडियो , पिक्चर देख सकते हैं। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आने से माउस का यूज होने लगा । इसमे कमांड को टाइप नहीं करना पड़ता कमांड पहले से लिखे होते हैं , उनमें माउस के द्वारा क्लिक करते हैं। वर्तमान समय में विंडो के कई वर्जन आ चुके हैं। जैसे- विंडोज95, विंडोज 2000, विंडोज 2003, विंडोज XP, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोस, 10 विंडोस 11 आदि

3. Linux ( लिनक्स) ऑपरेटिंग सिस्टम )

यह भी (GUI) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। इनके अलावा भी वर्तमान समय में मार्केट में और बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध हैं। सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने में बहुत ही आसान है, इसी कारण ज्यादातर यूज़र विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का ही यूज करते हैं। 

इसे भी पढ़े -How To Become an IPS officer | आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने | योग्यता, सैलरी ?

ऑपरेटिंग सिस्टम से रिलेटेड कुछ महत्यपूर्ण प्रश्न और उत्तर ?
  • प्रशन 1 - ऑपरेटिंग सिस्टम के जनक कौन है ? 
  • उत्तर 1- रिचर्ड मैथ्यू स्टॉलमैन,| जिन्हें  rms भी कहा जाता हैं, | 
  • प्रशन 2- ऑपरेटिंग सिस्टम की खोज किसने की थी? 
  • उत्तर 2- केन थॉम्पसन और डेनिस ऑपरेटिंग सिस्टम की खोज की थी | 
  • प्रशन 3- भारत का पहला कंप्यूटर का नाम क्या है? 
  • उत्तर 3- भारत का पहला कंप्यूटर का नाम एनालोंग कंप्यूटर था | 
  • प्रशन 4- भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है? 
  • उत्तर 4-  भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS था |
  • प्रशन 5- ऑपरेटिंग सिस्टम के तीन मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
  • उत्तर 5- ऑपरेटिंग सिस्टम के तीन मुख्य उद्देश्य फाइल, मेमोरी और प्रोसेस मैनेजमेंट को सेफ रखना होता है | 
  • Conclusion
 तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है, और कैसे काम करता है और साथ में कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण भी हमने देखे, तो दोस्तों आज की हमारी जानकरी कैसे लगी, आप cament करके जरुर बताना, और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो cament करके पूछ सकते है, |
इसे भी पढ़े - 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!